राज्यलोकल न्यूज़

फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में उमड़ी किसानों की भीड़, सेड़वा में एक दिन में 850 से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

एसडीएम ने बढ़ाया शिविर का समय, रात 9 बजे तक हुआ पंजीकरण

फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में किसानों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बुधवार को सेड़वा उपखंड क्षेत्र में आयोजित शिविरों में दोपहर 2 बजे तक 500 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया। हालांकि, बीच-बीच में सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के कारण कार्य बाधित हुआ, लेकिन डीओआईटी, सूचना सहायक और ई-मित्र टीम के प्रयासों से पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से चलता रहा।

सोनडी, बामडला, आलू का तला, बोलीं और हरपालिया ग्राम पंचायतों में कुल 850 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने शिविर का समय बढ़ाकर रात 9 बजे तक करने के आदेश जारी किए।

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों से शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने ग्राम पंचायत आलू का तला का औचक निरीक्षण कर पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

शिविर में पटवारी खेराजराम, अजय कुमार मीना, गिरदावर वसाराम, ग्राम विकास अधिकारी उजाला वर्मा, कनिष्ठ सहायक किशनलाल मीना, ई-मित्र प्रभारी मोहम्मद सफी और ग्राम पंचायत आलू का तला के सरपंच भोमाराम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

एसडीएम विश्नोई ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में पंजीयन के लिए किसानों को निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे:
नवीनतम जमाबंदी (खेत खाते की नकल)
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर वाला फोन

प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए समय सीमा बढ़ाने से अधिक किसानों को पंजीकरण का लाभ मिल सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!