**कंज्यूमर केयर का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’: सात दुकानों पर 37 हजार का ‘सर्जिकल टैकल
सात दुकानों पर 37 हजार का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 23 अगस्त। कंज्यूमर केयर अभियान के तहत जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार जैसे ही अधिकारी दल ने बाज़ार में दस्तक दी, तो जैसे दुकानदारों की किस्मत ही उलटी पड़ गई। सात प्रतिष्ठानों की किस्मत का ताला खुलते ही, 37 हजार का जुर्माना मानो आसमान से टपक पड़ा।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम और उनकी टीम ने बाड़मेर के प्रतिष्ठानों पर ‘कंज्यूमर केयर का टॉरनेडो’ छोड़ा। बालाजी हैण्डलूम से लेकर महालक्ष्मी किराणा स्टोर तक, कोई नहीं बचा। अधिकारी गणेशराम योगी और नायब तहसीलदार के साथ मिलकर दुकानों की जांच की और ‘विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009’ के तहत जुर्माना उगाहने का हुनर दिखाया।
और जैसे ही अधिकारी मंडी की ओर बढ़े, तो वहां के थोक विक्रेता ऐसे कांप उठे मानो किसी बिन बुलाए मेहमान से सामना हो गया हो। तीन विक्रेताओं पर तो ‘अनियमितता का धावा’ इस कदर पड़ा कि उन्हें नोटिस का प्रसाद भी मिल गया।
तो, बाड़मेर में कंज्यूमर केयर अभियान की ‘मॉर्निंग वॉक’ ने आज ये साबित कर दिया कि नियमों का मखौल उड़ाना महंगा पड़ सकता है!